लखनऊ, जुलाई 10 -- कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स, केंद्रीय मुख्यालय के आह्वान पर गुरुवार को आयकर कर्मियों ने कामकाज ठप रखा। आयकर कर्मचारी महासंघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्किल ने लखनऊ समेत समूचे पूर्वी यूपी में एक दिवसीय हड़ताल की। लखनऊ स्थित पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्किल मुख्यालय के सभी आयकर कार्यालयों में हड़ताल पूरी तरह सफल रही। कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने बताया कि यह हड़ताल शत-प्रतिशत प्रभावी रही। हड़ताल के समर्थन में आयकर राजपत्रित अधिकारी महासंघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्किल, लखनऊ के पदाधिकारी भी मध्यावकाश के समय शामिल हुए। महासंघ के अध्यक्ष रवि शेखर चौधरी, महासचिव जेपी सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी इसमें शामिल रहे। इनके अलावा पूर्वी यूपी सर्किल के अध्यक्ष विपनेश कुमार, महासचिव संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष अनूप सिंह, जोनल स...