पलामू, जुलाई 2 -- मेदिनीनगर। शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित अखिल भारतीय किसान महासभा कार्यालय में मंगलवार को हुई भाकपा माले जिला कमेटी की हुई बैठक में नौ जुलाई को तय हड़ताल को लेकर चर्चा हुई। देश भर के ट्रेड यूनियंस और किसान संगठनों की ओर से आहूत आम हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। आजादी की लड़ाई के समय से लेकर अभी तक मजदूरों ने लड़कर 29 कानून, मजदूरों के पक्ष में बनवाएं, केंद्र सरकार उन सभी कानूनों को निरस्त कर 04 लेबर कोड लेकर आई है। भाकपा माले की पलामू जिला कार्यकारी सचिव रवींद्र राम आदि बैठक में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...