कटिहार, जून 11 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क खुशालपुर के समीप बंगाल की ओर से आम से लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी मारते हुए सड़क पर स्थित पुल का रेलिंग से जा टकराया। जिस कारण 15 फीट गड्ढे में जाने से बच गया। किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हो सकी। किंतु बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। ड्राइवर शराब के नशे में चूर था। घटना के दौरान सड़क पर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि एक पिकअप वैन आगे तेज रफ्तार से जा रही थी। उसी को पीछा करने में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर तीन बार पलटते हुए पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। पिकअप वैन का सारा आम पुल पर ही बिखर गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पिकअप एवं पुल पर बिखरा हुआ आम को ट्रैक्टर में लादकर थाना ले गया। घटनास्थ...