अंबेडकर नगर, जुलाई 25 -- किछौछा, संवाददाता। किछौछा दरगाह के मुहल्ला केवटाहीं से शुक्रवार को कांवड़ियों का जत्था आम सहमति से असुविधारहित माहौल में अयोध्या के लिए रवाना हुआ। करीब तीन सौ की संख्या में कांवड़ यात्रा पर निकलते समय स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। सीओ सिटी की अगुआई में सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए थे। चूंकि मौजूदा समय में किछौछा दरगाह में वार्षिक उर्स का आयोजन जारी है। 24 जुलाई को सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के उर्स का सबसे महत्वपूर्ण दिन था। करीब एक पखवारा पहले टांडा तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान दरगाह केवटाहीं से जुड़े कांवड़िए 24 जुलाई को ही कांवड यात्रा निकालने की बात रहे थे, लेकिन एडीएम ने मध्यस्थता करते हुए समझाया बुझाया कि 24 जुलाई के बाद 25 जुलाई को कांवड़ यात्रा निकालिए। इसके बाद बसखारी था...