नोएडा, अगस्त 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यथार्थ हॉस्पिटल में सोमवार को फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूऐज की आम सभा हुई। इसमें सभी लोगों ने समस्याएं बताईं। सेक्टर डेल्टा 1 के श्यामवीर भाटी ने कहा कि ऐछर गोल चक्कर टी प्वाइंट बनाया जाए, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिले। अल्फा 2 के अध्यक्ष सुभाष भाटी ने बताया कि सेक्टर में सीवर की समस्या काफी दिनों से चल रही है। सेक्टर डेल्टा 1 के महासचिव ऋषि पाल भाटी ने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की सप्लाई की है। सेक्टरों में चार दिन तक पेयजल नहीं आता। फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंदर टाइगर ने कहा कि प्राधिकरण को ज्ञापन देकर शहर की समस्याओं से सीईओ को अवगत कराएंगे। इस मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल ने फेडरेशन के पदाधिकारियों को शहर की निस्वार्थ सेवा करने के सम्मानित किया। पौधरोपण का भी कार्यक्रम रखा गया। बैठक की अध्यक्...