पटना, दिसम्बर 28 -- राज्य सरकार ने नागरिकों के जीवन को अधिक सरल, सहज और सम्मानजनक बनाने के उद्देश्य से उनसे सुझाव आमंत्रित किए हैं। इस पहल के जरिए सरकार उन समस्याओं की पहचान करना चाहती है, जिनका सामना लोगों को सरकारी सेवाएं लेते समय करना पड़ता है। यह पहल सात निश्चय-3 के तहत सबका सम्मान-जीवन आसान (इज ऑफ लिविंग) योजना के अंतर्गत की गई है। सरकार ने नागरिकों से दैनिक जीवन से जुड़ी सेवाओं में सुधार को लेकर सुझाव मांगे हैं। इनमें प्रमाण पत्रों की होम डिलीवरी, बुजुर्गों के लिए नर्सिंग और देखभाल की व्यवस्था, सड़कों पर पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही, अस्पतालों में सुगम और बेहतर चिकित्सा सुविधा तथा सरकारी दफ्तरों में सेवाओं को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने जैसे विषय शामिल हैं। सुझाव देने के लिए सरकार ने चार जनवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया है। ...