किशनगंज, मई 22 -- पोठिया, निज संवाददाता। बुधवार को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित गलगालिया पुल सेठाबाडी के निकट आम से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर सड़क किनारे जा गिरा, जिससे सुहागी फीडर में लगातार पांच घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। सड़क हादसे में किसी प्रकार कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन आम पिकअप के नीचे दबने से हजारों रुपए का नुकसाना आम व्यापारी को हुई है। बुधवार सुबह तकरीबन पांच बजे एक आम से लदा पिकअप वाहन किशनगंज से ठाकुरगंज की ओर जा रही थी। इसी बीच सेठाबाड़ी गलगालिया पुल के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...