लखीसराय, फरवरी 2 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के रामपुर पंचायत और गांव के बड़ी तालाब के शिव-पार्वती मंदिर मार्ग को एक ग्रामीण व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा घेरने तथा खरंजाकरण के ईंट आदि की चोरी करने की शिकायत डीएम मिथिलेश मिश्र से की गई है। यह बाधित किया गया रास्ता वार्ड संख्या 11 में है। उक्त ग्रामीण के असामाजिक तत्व रहने और पूर्व में कई कांडों में संलिप्त रहने की भी शिकायत ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने आवेदन देकर की है। इस बाधित रास्ते को मुक्त करने की गुहार लगाई गई है। मुखिया, वार्ड सदस्य 11 के अलावा अभय सिंह, राजेश कुमार रंजय सिंह समेत कई ग्रामीणों ने आवेदन देकर गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...