सुपौल, मई 14 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता क्षेत्र में आम की फलों की संख्या इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कम है। इस बार धूप के कारण टिकोले सूखकर गिर रहे हैं, उपर से अब बीमारी से किसान परेशान हैं। अचानक फलों का फटना एवं फलों के नीचे लगी बीमारी से नीचे के भाग के सड़ने से किसान मायूस होने लगे हैं। किसानों ने बताया कि दवा का छिड़काव के बाद टिकोले को बचाया गया, लेकिन अब जब फल थोड़ा बड़ा होने लगा तो अब बीमारी लगने से फलों का सड़कर गिरना शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...