रांची, जून 23 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन सोमवार को किया गया। मेले में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों द्वारा आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस दौरान बेयासी पंचायत के इमरान अंसारी और अरशद अंसारी ने पहला और दूसरा तथा तरंगा पंचायत के इन्द्रभूषण भगत को श्रेष्ठ उत्पादक के रूप में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त अन्य लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने किया। मौके पर बीडीओ वरुण कुमार, सीओ संजीव कुमार, बीपीओ गुंजन कुमार, मुखिया भोला उरांव, एई रोहित कुमार, जेई नंदन प्रसाद, विवेक कुमार, रामप्रसाद उरांव, रोजगार सेवक यूसुफ अंसारी, विशेश्वर शाही, भीमशेष सिंह...