पटना, जून 27 -- राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आम महोत्सव 2025 का आयोजन शनिवार से शुरू हो रहा है। दो दिनों तक चलने वाले महोत्सव में सुबह 10 से शाम आठ बजे तक लोग आम की विभिन्न प्रजातियों को देख सकेंगे। महोत्सव में आम खाओ और इनाम पाओ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। पंजीकरण और प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है। बिक्री के लिए भी स्टॉल होंगे। बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता होगी। किसानों के लिए सात तरह की प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...