मिर्जापुर, जून 20 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के गेगराव गांव में आम बिनने गए बच्चे की पिटाई करने का उलेहना देने गए परिजनों से मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से महिला समेत छह लोग जख्मी हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गेगराव गांव निवासी जय भारत सिंह का 10 वर्षीय पुत्र हर्ष सिंह आम बिन रहा था। तभी विपक्षी ने हर्ष सिंह की पिटाई कर दी। जिसको लेकर जय भारत सिंह विपक्षी के घर उलेहना देने चले गए। कुछ देर बाद विपक्षी लाठी डंडा व राड लेकर जय भारत सिंह के घर पर पहुंच गए और घर में घुसकर मारने पीटने लगे। मारपीट में 50 वर्षीय जय भारत सिंह, उनका पुत्र 10 वर्षीय हर्ष सिंह, पुत्री 17 वर्षीय अंजली, 35 वर्षीय शिवकुमारी पत्नी जय गोविंद सिंह, 16 वर्षीय सौरभ पुत्र जयहरि सिंह, 18 वर्षीय संगीता पु...