अलीगढ़, फरवरी 1 -- अलीगढ़। आम बजट में ताला-हार्डवेयर इकाइयों को प्रत्यक्ष लाभ नहीं मिला है, लेकिन सरकार ने बाजार में नकदीकरण को बढ़ावा दिए जाने के लिए आयकर में बदलाव किया है। बाजार में खरीदारी बढ़ेगी तो उत्पादन बढ़ेगा। इससे एमएसएमई इकाइयों को फायदा मिलेगा। नेकराम शर्मा, अध्यक्ष तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन केंद्र सरकार ने किसी एक सेक्टर व इंडस्ट्री के लिए बजट पेश नहीं किया है। इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। बाजार में जब बॉयर बढ़ेंगे तो उत्पादों की डिमांड आएगी। डिमांड आने से उत्पादन बढ़ेगा। निर्यात सेक्टर के लिए आम बजट में क्या प्रावधान किया गया है वह एक दो दिन में स्पष्ट होगा। राकेश अग्रवाल, एमडी उमा एक्सपोर्ट। डिफेंस सेक्टर के लिए सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। बजट में इजाफा किया है जिसके डिफेंस निवेशकों व उत्पादकों को मि...