उन्नाव, जनवरी 14 -- न्योतनी। हसनगंज थानाक्षेत्र के फरहदपुर गांव स्थित गेस्ट हाउस के पीछे बुधवार सुबह आम पैकिंग की प्लास्टिक की कैरेटों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आदमपुर बरेठी गांव निवासी आम कारोबारी राम किशोर सिंह उर्फ पप्पू के अनुसार, आग में करीब दस हजार कैरेट जलकर राख हो गई। आग की कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक मंदबुद्धि युवक सर्दी से बचने के लिए अलसुबह आग जलाकर ताप रहा था। युवक के जाने के बाद प्लास्टिक की कैरेटों में आग लग गई और लपटें ऊँची उठने लगीं। होटल के लोग आग बुझाने की कोशिश में लगे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के आधा दर्जन कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने ल...