कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल के बिरनेर गांव में आम तोड़ने पर दबंग ने बालक को बेरहमी से पीट दिया। इससे उसको चोटें आई। इलाज के बाद पिता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिरनेर निवासी पप्पू सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 23 जून को उसका सात साल का बेटा आशीष खेत से वापस आ रहा था। इसी दौरान उसने गांव के ही शोएब की बाग से आम तोड़ लिया। वहां मौजूद शोएब ने देखा तो बेटे को गाली-गलौज करते हुए उसे बेरहमी से पीटा। इससे उसको गंभीर चोटें आई। बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज होने के बाद पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शोएब के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...