कौशाम्बी, मई 14 -- मंझनपुर कोतवाली के भड़ेसर गांव में मंगलवार की शाम को आम तोड़ने के विवाद में महिला को गांव के ही लोगों ने बेरहमी से पीटा। इससे महिला को चोटें आई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। भड़ेसर गांव की रीना देवी पत्नी मेवालाल सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम को वह अपने पेड़ से आम तोड़ रही थी। इसका विरोध गांव के सुख्खन ने किया। जब उसने कहा कि वह अपने पेड़ से आम तोड़ रही है, तो दिक्कत क्या है। इसी बात को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी गई। सुख्खन ने इसी दौरान धर्मेद्र, रंजू, सहदेइया को बुलाकर लाठी-डंडा से मारापीटा। इससे उसको चोटें आई। रीना देवी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...