गौरीगंज, जुलाई 12 -- अमेठी। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के महेशपुर इमलीगांव निवासी सुशीला पत्नी केशवराम पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को उसके पति अपनी बाग में आम बीनने गए थे। बाग में गांव के ही ललित पांडेय, अमित पांडेय, रीता पांडेय व शैलेष विश्वकर्मा आम तोड़ रहे थे। जिस पर केशवराम ने उन्हें आम तोड़ने से मना किया तो चारों विवाद करने लगे। इसी बात को लेकर चारों ने केशवराम, उनके पुत्र दिवाकर व पुत्री अंजलि पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिससे पिता, पुत्र व पुत्री तीनों घायल हो गए। एसओ तनुज पाल ने बताया कि नामजद चारों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...