गौरीगंज, जून 11 -- भादर। कोतवाली क्षेत्र पीपरपुर के सिंगठी निवासी चन्द्रावती पत्नी स्व. कृष्णकांत विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनके पड़ोस के कौशल विश्वकर्मा व उनकी मां उसके पेड़ से आम तोड़ रही थी। जब उसके पुत्र सचिन ने उन्हें मना किया तो मां-बेटे ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर पहुंचे उसके दो लड़के मनोज व संदीप मौके पर पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी। जिससे तीनों लड़कों को चोटें आई हैं। एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि कौशल व उसकी मां के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...