कौशाम्बी, जून 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गोबरसहाई गांव निवासी पप्पू उर्फ राजकुमार ने बताया कि तीन जून को आम तोड़ने का झूठा आरोप लगाकर भाई ओमप्रकाश गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर परिवार के सूरज के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने जान बचाई। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...