अमरोहा, अक्टूबर 13 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव चकोरी स्थित कब्रिस्तान के पास रविवार रात बाग में दबंगों ने खड़े आम के हरे पेड़ों को काट दिया। सबूत मिटाने के लिए पेड़ों की जड़ निकालने के बाद खेत की जुताई कर दी गई। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की। रेंजर नरेश कुमार ने बताया चकोरी निवासी किसान के आम के बाग में लगभग 10 पेड़ों को काटा गया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...