हापुड़, अप्रैल 29 -- आम के हरे भरे पेड़ को अवैध ढंग में काटकर बेची गई लकड़ी को बरामद करने में पुलिस और वन टीम को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बहादुरगढ़ क्षेत्र के जंगल को वेस्टर्न यूपी में मैंगो बैल्ट के रूप में ख्याति हासिल है। यहां पैदा होने वाले विभिन्न प्रजाति के आम देश के विभिन्न राज्यों समेत विदेशों तक निर्यात होते हैं। परंतु इसके दायरा बढऩे की बजाए लकड़ी माफिया के सक्रिय होने से आम के हरे भरे फलदार बागों का रकबा बड़ी तेजी के साथ घटता जा रहा है। क्योंकि शासन स्तर से सख्ती के साथ रोक लगी होने के बाद भी प्रतिबंधित पेड़ों के अवैध कटान का गोरखधंधा थम नहीं पा रहा है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई के जंगल में आम के पेड़अवैध ढंग में काटे जाने की भनक लगते ही वन विभाग की टीम हरकत में आ गई। जो आनन फानन में गढ़ पुलिस को साथ लेकर गांव अठ...