बिजनौर, जून 14 -- चंदक/मंडावर। मंडावर में हरिहर पुलिस चौकी के पीछे और चुंगी के पास फलों से लदे आम के पेड़ काट डाले। सूत्रों के अनुसार लकड़ी माफिया मोटी रकम देकर उद्यान विभाग से आम के चार पेड़ों का परमिट हासिल किया और मौके पर ज्यादा पेड़ काट डाले। विभाग ने दो ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर पल्ला झाड़ लिया। उद्यान विभाग के अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं। इनकी मिलीभगत से लकड़ी माफिया हरे भरे व फलदार पेड़ों को सरेआम काट रहे हैं, इसके बाद भी विभाग खामोश है। इस मामले में उद्यान विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि मंडावर क्षेत्र में कोई परमिट जारी नहीं किया गया है, जबकि ठेकेदार हरे-भरे आम के पेड़ों के परमिट दिखा रहे है। उधर वन क्षेत्राधिकारी बिजनौर ने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से चार पेड़ों की कटाई का परमिट जारी किया...