अमरोहा, नवम्बर 9 -- आम के हरे-भरे पेड़ों का कटान करने के मामले में वन विभाग ने ठेकेदार समेत दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मौके से बरामद लकड़ी को परिचित की सुपुर्दगी में दे दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजीव वर्मा ने अमरोहा देहात थाने में तहरीर दी थी। एफआईआर के मुताबिक छह नवंबर की दोपहर थाना क्षेत्र की सीमा में काशीराम कॉलोनी के पास आम के हरे-भरे पेड़ों को काटने की सूचना मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि आम के दो पेड़ों को काटा गया था। इस दौरान टीम ने जांच करने के बाद आम के कटे हुए पेड़ों की लकड़ी को मोहल्ला अफगानान के रहने वाले रियाल के सुपुर्द कर दिया। सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि अजिमुलशान, इमराना बेगम, शादमानी बेगम, मोहम्मद अजीम,...