सीतापुर, जुलाई 17 -- मिश्रिख। वन रेंज में बीती रात लकडकट्टों ने ललई पुरवा मजरा साहब नगर निवासी अशोक गुप्ता की आम की बाग के चालीस पेड़ों को कटवा दिया। जानकारी के मुताबिक मुन्ना ठेकेदार ने आम की बाग के बीस पेड़ों का परमिट वन विभाग से बनवाया था जबकि बाग में चालीस पेड़ लगे थे। बीती रात बाग के सभी चालीस पेड़ों को कटवा दिया। वन क्षेत्राधिकारी सिकन्दर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है वन विभाग के कर्मचारी मौके पर भेजे गए हैं कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...