काशीपुर, नवम्बर 29 -- जसपुर। संवाददाता।घर से लापता किसान 24 घंटे बाद गांव से डेढ़ किमी दूर आम के बाग में एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम उमरपुर निवासी 55 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र सुक्खन सिंह 28 नवंबर की सुबह 10 बजे खाद लेने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। शनिवार को किसी ने महेंद्र सिंह के गांव से डेढ़ किमी दूर आम के बाग के पेड़ में लटका होने की सूचना दी। पुलिस, परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्र खेती का काम करता था। उसके एक पुत्र अंकित, एक पुत्री दीक्षा है। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...