लखीमपुरखीरी, जून 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना भीरा क्षेत्र के गांव गोगावा निवासी एक युवक का शव गांव के बाहर स्थित आम की बाग में फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भीरा क्षेत्र के गांव गोगावा निवासी 55 वर्षीय रामू का शव सोमवार की सुबह गांव के बाहर स्थित आम की बाग में आम के पेड़ से लटकते पाया गया। बताते हैं कि रामू रविवार की शाम से लापता था। ऐसे में परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। वहीं सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो बाग में शव लटकते देखा। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...