संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भीषण गर्मी में आम के फल गिरने की आशंका बढ़ जाती है तो पुरवा हवा और बदली युक्त मौसम में कीटों के लगने की आशंका रहती है। मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है। ऐसे में फलों का गिरना और कीटों का प्रबंधन किया जाना जरूरी है। लू का प्रकोप अधिक होने पर आम के फलों के गिरने की आशंका बढ़ जाती है। तेज गति से चलने वाली पछुआ हवाएं भी समूचे बागान को झकझोर कर रख देती हैं। इससे आम की खेती करने वाले किसानों का भारी नुकसान होता है। किसानों को चाहिए कि बागान में नियमित अंतराल पर सिंचाई करते रहें, इससे आम के गिरने की संभावना कम हो जाएगी। समूचे बाग की सिंचाई करने पर लागत बढ़ जाती है। ऐसे में किसान ड्रिप प्रणाली का प्रयोग करें इससे किसानों की लागत कम आएगी और फल भी बेहतर होंगे। जिल उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल ने...