सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- बाजपट्टी। महमदा गांव के समीप स्थित आम के बगीचे से तीन जुलाई को बरामद अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी निवासी बिलास राउत (60 वर्ष) के रूप में की गई है। सोमवार की शाम परिजन शव की पहचान कर अंतिम संस्कार के लिए सदर अस्पताल से घर ले गए। मृतक फिलहाल नेपाल में रहता था। जबकि एक साल पहले पुनौरा में रहकर नाच मंडली में जोकर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान के लिए थानाध्यक्ष सरोज कुमार द्वारा खड़का रोड सीतामढ़ी स्थित उस सिलाई सेंटर से संपर्क किया गया, जहां उसने अपना शर्ट सिलवाया था। वहीं पर कुछ लोगों ने उसकी पहचान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...