गंगापार, जुलाई 9 -- कौंधियारा, हिंस। मोती लाल नेहरु पीजी महाविद्यालय में बुधवार को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान औषधीय, फलदार, छायादार पौधों में नीम, बेल, इमली,जामुन, आम के कुल 100 पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। पौधरोपण की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र मिश्र ने आम का पेड़ लगाकर की। प्राचार्य डॉ. मणिशंकर द्विवेदी, डॉ. अखिलेश द्विवेदी, डॉ. विक्रम शुक्ल, डॉ. बालकृष्ण शुक्ल, संजय पाल, राजेन्द्र पांडेय सहित तमाम महाविद्यालयीय छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...