सुपौल, फरवरी 24 -- सुपौल। इस साल आम के बगान में नई शुरुआत हो गयी है। फूलों यानी मंजर की छटा कृषि क्षेत्र की खुशहाली को बयां कर रही है। इस साल बागों में आम के मंजर अच्छे लगे हैं। निश्चित रूप से अभी तक मौसम काफी बेहतर बना हुआ है। आगे के मौसम पर आम की फसल और फलन पर सब कुछ निर्भर रहेगा, लेकिन वर्तमान में जिले भर में आए आम के मंजर से किसान गदगद हैं। जिले में 1200 हेक्टेयर में आम की खेती होती है। औसतन 6 टन प्रति हेक्टेयर आम की उत्पादकता जिले में है। 7200 टन आम का औसत उत्पादन नवादा जिले में होता है। पांच हजार परिवार जिले में आम की खेती से जुड़े हैं। इन परिवारों में इस साल आए मंजर से बेहद खुशी है। सामान्य तथ्य यह है कि आम द्विवार्षिक फल है, जो एक साल बाद कर बेहतर फलन देता है। हालांकि पिछले साल आम की फसल बेहतर नहीं रही थी इसलिए इस साल आम के बेहतर फ...