मिर्जापुर, मई 24 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के चाल्हा निवासी मोहम्मद अनवर का 12 वर्षीय पुत्र हारून गांव के बच्चों के साथ घर से कुछ ही दूर आम तोड़ने गया था। उसी समय पेड़ के नीचे खड़े लड़के आम के बगीचे के मालिक को आते देख अन्य बच्चे भाग गए लेकिन जल्दबाजी में पेड़ से उतरते समय हारून ने नियंत्रण खो दिया। इससे वह पेड़ से नीचे गिर जाने से घायल हो गया। गांव के बच्चों की सूचना पर परिजन आम के बगीचे में पहुंचे तो हारून को गंभीर चोट लगी देख एंबुलेंस से पीएचसी पटेहरा ले गए। पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक जायसवाल व फार्मासिस्ट कमलेश सिंह ने प्राथमिक उपचार कर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...