बेगुसराय, जुलाई 9 -- बलिया, एक संवाददाता। बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन से मंगलवार को रेल पुलिस के द्वारा गाड़ी संख्या 63305 अप कटिहार सोनपुर सवारी गाड़ी से आम की टोकरी में छुपाकर लाई जा रही शराब बरामद किया है। अरविन्द कुमार सिंह, निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर, आरपीएफ बेगूसराय ने बताया कि सूचना के सत्यापन हेतु आरपीएफ बेगूसराय व जीआरपी बेगूसराय की संयुक्त टीम के द्वारा लखमिनियां स्टेशन पहुंचकर निगरानी किया गया। जिसमें गाड़ी संख्या 63305 अप के समय 10.16 बजे लखमिनियां स्टेशन आगमन पर देखा गया कि एक आदमी ट्रेन से आम की टोकरी उतार कर प्लेटफार्म पर रख रहा है। संदेह होने पर उसे पकड़ा गया। पूछने पर उसने अपना नाम मुन्ना केवट 31 वर्ष पिता रामजी केवट, घर चांदपुरा, थाना नीमाचांदपुरा जिला बेगूसराय बताया। उसके आम की टोकरियों को चेक किया गया ...