भागलपुर, फरवरी 15 -- सुल्तानगंज प्रखंड खासकर जर्दालू आम के लिए काफी मशहूर माना जाता है। आम के पेड़ों में मंजर आना प्रारंभ हो गया है। जिसे देखकर किसानों के चेहरे पर खुशी छाने लगी है। अब पेड़ों में मंजर साफ-साफ दिखने लगे हैं। जहां एक ओर आम बागानों में लगे आम के पेड़ पर मंजर के लदे रहने के कारण आम बागानों का नजारा गुलजार सा हो गया है। वहीं दूसरी ओर आम के पेड़ों पर आम के मंजर अधिक रहने के कारण आम की अच्छी पैदावार को लेकर एक बार फिर यहां के किसान काफी अहलादित हैं। विदित हो कि महेशी सहित आसपास के इलाकों में जर्दालू आम अधिक मीठा और रसदार होने के कारण देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, सहित विशिष्ट अतिथि को भेजा जाता है। आम बागान मालिक कहते हैं कि अगर प्राकृतिक आपदा से बच गया तो घाटे का सामना करना नहीं पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...