गढ़वा, जून 11 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड के संगबरिया पंचायत भवन में मंगलवार को एक दिवसीय आम उत्सव व बागवानी मेला का आयोजन किया गया। मेले में 10 पंचायत के आम बागवानी वाले किसानों ने भाग लिया। बगवानी मेला की अध्यक्षता संगबरिया पंचायत के मुखिया संजय राम ने किया। मेला में सभी पंचायत से आए किसानों ने अपने-अपने बागवानी के फल का प्रदर्शनी लगाया। उनमें संगबरिया पंचायत का आम पहले स्थान पर रहा। वहीं द्वितीय स्थान पर करकोमा और तीसरे स्थान पर हासनदाग पंचायत रहा। बीपीओ आदम अली ने कहा कि किसान आम बगवानी से जुड़कर अधिक से अधिक फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत जुड़कर आम बागवानी का लाभ उठाएं। उससे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। साथ ही किसानों का आमदनी भी बढ़ेगा। उसके अलावा मुखिया संजय ने भी लोगों को बागवानी के प्रति झुकाव के लिए प्रेरित क...