गिरडीह, जून 21 -- देवरी। देवरी स्थित प्रखंड सभाकक्ष में शुक्रवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। इसमें आम बागवानी योजना के तहत तैयार हुए आम फल की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों व लाभुकों को आम बागवानी योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अनुपम देवी, बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी, बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धोकल दास, सांसद प्रतिनिधि अजय राय, बीपीओ निकेश मंडल, रागिब हसन, सहायक अभियंता सौगत मंडल, कनीय अभियंता रईस अख्तर, कृष्ण मुरारी पप्पू, कंचन रवि आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...