हजारीबाग, जून 21 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। हरित ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत केरेडारी प्रखण्ड सभागर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। इस का उद्घाटन प्रमुख सुनीता देवी,बीडीओ विवेक कुमार ,बीपीओ सुमन कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रखंड के सोलह पंचायत के लाभुकों की ओर से बागवानी मेला में आम के विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें आम्रपाली ,लंगड़ा, मालदा,दशहरी आदि थे। इस अवसर पर बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि आम के बागवानी से लोग स्वरोजगार का साधन बना रहे हैं। अनुज कुमार,अमेरिका महतो,उमेश दास,मुखिया अनीश कुमार दास,गोबर्धन दास आदि दर्जनों जनप्रितिनिधी व किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...