मथुरा, फरवरी 23 -- जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन, नगर पंचायत चौमुहां व छाता में औचक निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए। उनके सुबह-सुबह किए गए इस निरीक्षण से खलबली मच गयी है। शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वृंदावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन में लग कर पूछताछ खिड़की पर बीमारी/अस्पताल/स्टाफ के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनआरसी सेंटर का भ्रमण कर कुपोषित बच्चों का हाल चाल जाना। एनआरसी में माताओं से खान, पानी, दवा आदि की जानकारी ली। उन्होंने माताओं से कहा कि अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें। अस्पताल में संचालित रसोई के निरीक्षण में उन्होंने सब्जी, दाल, चावल आदि की गुणवत्ता को परखा, लेकिन गुणवत्ता...