नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को सभी 12 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने एक पूर्व पार्षद को दोबारा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, एक पूर्व पार्षद की पत्नी को भी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज की स्वीकृति के बाद आप ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। अब नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को ये सभी प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। आप ने विनोद नगर वार्ड से 2017 में पार्षद रह चुकीं गीता रावत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अशोक विहार से सीमा गोयल को प्रत्याशी बनाया है। सीमा गोयल के पति विकास गोयल आप के टिकट पर पूर्व में पार्षद रह चुके हैं। ऐसे में इस उपचुनाव में आप और भाजपा के बीच मुकाबला ...