मऊ, जून 16 -- मऊ। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सीएचसी परिसर परदहां में साफ-सफाई की गई। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि जनता के लिए सेवा और संघर्ष करना ही आम आदमी पार्टी का उद्देश्य है। स्वास्थ्य केंद्रों पर गंदगी नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए हर कदम उठाया जाएगा। अगर सफाईकर्मी नहीं होंगे तो हमलोग मिलकर सफाई करेंगे, लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों पर गंदगी नहीं होने दिया जाएगा। सामुदायिक शौचालय की स्थिति भी बहुत ख़राब है। साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन तेज करने को बाध्य हो जाएंगे। इस अवसर पर ऋषिकेश, अवधेश मौर्या, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...