नोएडा, अप्रैल 21 -- नोएडा। फुले दंपत्ति पर बनी फिल्म पर सेंसर बोर्ड की रोक के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश अवाना के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि फुले दंपत्ति के क्रांतिकारी विचारों और समाज सुधार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनी इस फिल्म से अविलंब रोक हटाया जाए। इस फिल्म पर रोक सामाजिक न्याय के विरुद्ध है। इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रदर्शन में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...