मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- साहेबगंज (हिसं)। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को महमदपुर मकसूदन गांव में हुई। इसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि बिहार में आप एक विकल्प के रूप में जनता के सामने है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, सस्ती बिजली उपलब्ध कराना ही पार्टी का उद्देश्य है। विधानसभा प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि साहेबगंज विस क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। मौके पर शत्रुघ्न तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, रंजन कुमार भारती, शैलेश कुमार सिंह, मनोज चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...