पटना, जून 13 -- आम आदमी पार्टी 17 जून को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर धरना-प्रदर्शन करेगी। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे। कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में बिजली-पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व धरना-प्रदर्शन के माध्यम से राज्य की एनडीए सरकार की गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ विरोध जताया जाएगा। आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है। दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वालों के साथ बड़े-बड़े वायदे किए, लेकिन सत्ता में आते ही बदल गई। इसी तरह की कार्रवाई गरीबों को उजाड़ कर पटना में एनडीए सरकार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...