मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। तेजी से बढ़ते दामों ने सोने को आम आदमी की पकड़ से दूर कर दिया है। पिछले दस दिनों में सोने और चांदी के दाम बढ़ने से सर्राफा बाजार मंदी है। अब तो हालात यह हो गए हैं कि अधिकतर ग्राहक सोने-चांदी का सबटीट्यूट मांगने लगे हैं। जबकि आज कल सहालग का दौर है जिसमें हमेशा सर्राफा बाजार गुलजार रहता है। मगर इस बार पूरी तरह उलटा हो गया है। बाजार में अभी 24 कैरेट के स्थान पर 22, 20 और 18 कैरेट तक की मांग होने लगी है। मगर होलमार्क के चलते अभी बाजार को ग्राहकों के इससे लगाव का इंतजार है। कारोबारियों की मानें तो अगर इसी रफ्तार से दाम बढ़ते रहे तो बाजार को संभालना मुश्किल होगा। सर्राफा कारोबारी बताते हैं कि अक्षय तृतीय के लिए पहले ही आर्डर दिए जा चुके हैं। मगर अब अबदाम कम न हुए तो अक्षय तृतीय पर भी बाजार की रौकन को तरस सकते ...