चतरा, जून 12 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास मालाकार ने आम्रपाली के ट्रकों से अवैध वसूली को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आम्रपाली के विस्थापित परिवार अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। हर ट्रक से अवैध वसूली की खबरें सोशल मीडिया में वायरल होने पर भाजयुमो विस्थापित परिवार के साथ पूरी तरह खड़ा है। भाजयुमो के महामंत्री ने विकास मालाकार ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोयला खनन के लिए अपने बाप-दादाओं की जमीन को सीसीएल के हवाले किया उन्हें साजिश के तहत् बदनाम और फंसाया जा रहा है। आम्रपाली ने दो सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन कर देश को समर्पित किया उन पर आरोप लगाना कहीं से भी उचित नहीं। विकास के अनुसार आम्रपाली से प्रभावित पांच गांव का लगभग 250 रैयत ट्रक मालिक है जो अपनी सुविधा के लिए एकजुट...