नोएडा, मई 4 -- एनबीसीसी-गौर के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर नारेबाजी की कोर्ट रिसीवर और निर्माण कंपनी पर धांधली का आरोप लगाया ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। आम्रपाली के परेशान फ्लैट खरीदारों ने एनबीसीसी-गौर के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर जाकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। लोगों ने कोर्ट रिसीवर और एनबीसीसी-गौर की धांधली के खिलाफ सीबीआई और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट से जांच की मांग की। खरीदार संजीत ने कहा कि एनबीसीसी ने अपने नए लॉन्च किए हुए प्रोजेक्ट को वर्तमान मार्केट रेट से काफी कम कीमत पर गौर बिल्डर को दे दिया। गौर बिल्डर इस फ्लैट को लगभग दोगुने कीमत पर नए निवेशकों को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा। इससे आम्रपाली के घर खरीदारों के साथ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। प्रदर्शन में वेरोना हाइट्स और ड्रीम वैली-2 के घर खरीदार भी शामिल हुए। एनबीसीसी उनके फ्लैट मि...