चतरा, सितम्बर 3 -- टंडवा निज प्रतिनिधि आम्रपाली में कोल उत्पादन का ठेका समाप्त होते ही कोयले की उत्पादन शून्य हो गयी है। बताया गया कि सीसीएल ने 12 एमटी कोल उत्पादन का ठेका आउटसोर्सिंग कंपनी अम्बे ज्वायंट वेंचर को दिया था। जो रविवार को पूरा कर लिया। लिहाजा सोमवार से आउटसोर्सिंग कंपनी ने कोल उत्पादन करना बंद कर दिया। वैसे प्रबंधन का कहना है कि हर रोज तीन चार हजार टन हो रहा है। बताया गया कि पिछले दस सालों में पहली बार आम्रपाली में कोयले की उत्पादन विभागीय चुक से शून्य हुई है। दरअसल सीसीएल ने कोल उत्पादन और डिस्पैच के लिए टेंडर निकाला है। जिसका प्राइस बीड खुलते ही उत्पादन आरंभ हो जायेगा। मतलब साफ है कि आम्रपाली चारों तरफ सन्नाटे में डूबा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...