बोकारो, मई 26 -- बोकारो। चास की ओलगोडा पंचायत स्थित आमूरामू गांव में पेयजलापूर्ति विभाग के कर्मचारी के सहयोग से पेयजल की समस्या का निष्पादन कराया गया। विधायक श्वेता सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित रूप निष्पादन करने का निर्देश दिया था। बोकारो विधायक के कृषि विभाग के प्रतिनिधि संजय प्रजापति, राहुल चटर्जी व शंभू दास ने संयुक्त रूप से गांव पहुंच कर चास प्रखंड के कर्मचारी के सहयोग से कार्य कराया। विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की कोई भी जनसमस्या हो इसके निष्पादन के लिए तीव्र गति से आवश्यक कार्यवाही की जाती है। पेयजलापूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए हर वक्त विधानसभा के विभिन्न गांव से प्राप्त शिकायतों को 24 घंटे के भीतर सुलझाया जा रहा है। मौके पर उपस्थित जोगेश्वर महतो, झारखंड आंदोलनकारी लखींदर महतो, पूर्व मुखिया रामनवमी रजवार, रामव...