संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला गंगा समिति के तत्वाधान में संत कबीर दास की समाधि स्थल, मगहर में आमी नदी के किनारे गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। गंगा उत्सव के अन्तर्गत जन जागरूकता अभियान, रंगोली, चित्रकला, भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष ने किया। मुख्य अतिथि नूरुज्जमा अन्सारी, चेयरमैन प्रतिनिधि मगहर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ब्लूमिंग बड्स स्कूल इण्डस्ट्रियल एरिया के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने गंगा उत्सव, 2025 के अवसर पर नदियों को स्वच्छ रखने के लिए नदियों में नहाते, कपड़ा धोते समय डिटर्जेन्ट का प्रयोग न करने, इण्डस्ट्रियों द्वारा नदियों में दूषित, रासायनिक...