नई दिल्ली, जनवरी 31 -- ममता कुलकर्णी 9- के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्म और स्टार्स संग काम किया है। अब ममता ने कुछ एक्टर्स संग अपने बॉन्ड के बारे में बात की खासकर आमिर खान के साथ। उन्होंने बताया कि कैसे आमिर उनके घर, उनके बेडरूम में आकर कपड़े चेंज करते ते।आमिर ने किए ममता के बेडरूम में कपड़े चेंज ममता ने बताया कि पहले वैनिटी वैन्स ज्यादा नहीं होती थी और एक्टर्स एक-दूसरे का घर यूज करते थे। फिल्म बाजी के दौरान आमिर खान उनके घर आते थे और उनके बेडरूम में जाकर कपड़े चेंज करते और फिर पैकअप के बाद उनके किचन में जाकर चाय बनाते थे।कभी एक-दूसरे का धर्म नहीं देखा ममता ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्होंने उस समय के दौरान काम किया। वह बोलीं, 'देखो मैं खुद को काफी खुशकिस्मत ...