नई दिल्ली, फरवरी 1 -- आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयाप्पा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले जुनैद और खुशी दोनों फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में जुनैद ने कहा कि वो जिस परिवार से आते हैं, उसकी वजह से उन्हें काफी फायदे होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके परिवार की वजह से उन्हें काम मिल जाता है। सोशल मीडिया पर नहीं हैं जुनैद खान रेडियो नशा से खास बातचीत में जुनैद खान ने कहा कि जिस पोजिशन पर वो हैं, अपने पापा की वजह से, उसके कई फायदे हैं। उन्होंने कहा, "जिस पोजिशन पर हम हैं, हमें बहुत फायदे मिलते हैं। किसी ने मुझसे कुछ निगेटिव नहीं कहा है। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है।"जुनैद बोले परिवार की वजह ...